Saturday 16 May 2015

चीन यात्रा का विवरण -


चीन यात्रा के दूसरे दिन के लाइव अपडेट्स इस प्रकार है- - पीएम मोदी ने चीनी बच्चों और पीएम के साथ सेल्फी भी ली।

- योग रोग और भोग से मुक्ति दिलाता है - पीएम मोदी।

योग सेंटर में बच्चों से मिले मोदी।

बीजिंग के टेंपल ऑफ हेवन में पीएम मोदी ने बच्चों का योग देखा।

आध्यात्म, कला और विज्ञान से चीन का पुराना नाता पीएम मोदी

व्यापार में हमारा चीन से सदियों का नाता पीएम मोदी

चीन के विकास से दुनिया का आर्थिक चरित्र बदला पीएम मोदी

- इस यूनिवर्सिटी ने चीन को कई नेता दिए हैं - पीएम मोदी

इस यूनिवर्सिटी का चीन की तरक्की में बड़ा योगदान पीएम मोदी

बीजिंग के त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी में बोले पीएम मोदी इस युग की सबसे अहम बात भारत और चीन का उदय

सीमापार रिश्तों में बेहतरी के लिए और काम करना होगा। - विदेश सचिव

चीनी रक्षा मंत्री को भारत आने का न्यौता दिया गया। विदेश सचिव

चीन के प्रीमियर को भारत आने का न्यौता दिया गया है। - विदेश सचिव

-LAC के मुद्दे पर खुलकर बातचीत हुई। - विदेश सचिव एस जयशंकर

ई वीजा को लेकर चीन की तरफ से कोई फैसला नहीं हुआ। विदेश सचिव

-भारत और चीन के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास होगा। - विदेश सचिव एस जयशंकर

दोनों देशों का साथ आना दुनिया के लिए अहम है। पीएम मोदी

दोनों देशों के बीच साझेदारी बेहद अहम है। पीएम मोदी

दोनों देश एलएसी का सम्मान करते हैं।- पीएम मोदी

ये भारत और चीन का समय है। - पीएम मोदी

दोनों देश मिलकर नई दिशा तय करेंगे: पीएम मोदी

-डीडी और चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी में हुआ समझौता। 

-भारत और चीन के बीच 10 बिलियन डॉलर के समझौते पर हुए हस्ताक्षर। 

-दोनों देशों के बीच विज्ञान और टेक्नॉलोजी में भी हुआ समझौता।

-रेलवे ,शिक्षा और माइनिंग सेक्टर में समझौता।

-भारत और चीन के बीच पर्यटन और अंतरिक्ष क्षेत्र में समझौता।

-दोनों देशों के बीच 24 समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

-दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। 

-थोड़ी देर में दोनों देशों की ओर से साझा बयान जारी होगा।

-दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता खत्म हुई।

-चीनी पीएम ली केकियांग और मोदी के बीच वार्ता जारी।

-भारत में चीन के निवेश के मामले समेत कई मामलों पर चर्चा करने की संभावना।

-चीनी पीएम ली क्विंग और मोदी के बीच वार्ता शुरू हुई।

-भारत के प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

-ग्रेट हाल ऑफ पीपुल में उनका भव्य स्वागत किया गया।

-बीजिंग में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत।

-पीएम मोदी की चीन यात्रा का दूसरा दिन।

अगर आप सहमत है तो इस सचाई "शेयर " कर के उजागर करे।

1 comment:

  1. जय जय चीन जय जय भारत
    अब भारत की तर्रक्की को कोई रोक नहीं सकता
    अब तो गर्व से कह सकते हैं चीन हमारा भाई ही नहीं बल्कि हमदर्द दोस्त भी है जो एशिया की विकास में हमारा साथ खड़ा है |

    ReplyDelete